बैंक देने जा रहा है आम आदमी को बड़ा झटका, 20 जनवरी से महंगी हो जाएगी कई सेवाएं

Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 09:17 AM IST

बैंक देने जा रहा है आम आदमी को बड़ा झटका, 20 जनवरी से महंगी हो जाएगी कई सेवाएं

बैंक ने जारी किए नए नियम कई सेवाओं पर देंने होंगे पैसे।
Jan 8, 2018, 3:42 pm ISTNationAazad Staff
Bank
  Bank

बैंक अब तक जो सेवाएं आपकों मुफ्त देती थी अब उन सेवाओं पर 20 जनवरी से पूर्ण विराम लगने जा रहा है। अब आपको  उन बैकिंग सेवाओं के लिए पैसे चुकाने होंगे जिसकी जरुररत आपको हाल फिलाल में पड़ती ही रहती है।  इन सुविधाओं में पैसा निकालने, जमा करने, मोबाइल नंबर बदलवाने, केवाईसी, पता बदलवाने, नेट बैंकिंग और चेक बुक के लिए आवेदन करने जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, नए शुल्कों को लेकर आंतरिक आदेश मिल चुके हैं। वैसे तो आप इस बात से अवगत है कि अपने खाते वाली शाखा के अलावा, बैंक की दूसरी शाखा से सेवा लेने के लिए अलग से शुल्क चुकाना होता लेकिन अब आपको शुल्क के साथ साथ जीएसटी भी देना होगा।इसके लिए बैंक आपको अलग से चार्ज नहीं करेगा बल्कि जो भी शुल्क होगा वह आपके खाते से काट लिया जाएगा।इससे चेक और डिमांड ड्राफ्ट भी अप्रासंगिक हो जाएंगे। एटीएम और कियॉस्क मशीनों से पासबुक अपडेट और पैसों का लेनदेन भी निशुल्क किया जा सकेगा।

इन सेवाओं पर लगेंगे शुल्क

  • सेल्फ चेक के लिए 50, 000 की रकम निकलवाने पर आपको 10 रुपए चार्ज देना लगेगा। 
  • कोई तीसरी व्यकित आपके बैंक अकाउंट से 10 हजार रुपए ही निकाल पाएंगा।
  • सेविंग अकाउंट में अधिकतम 2 लाख तक कैश करवा सकेंगे जमां। सेविंग अकाउंट में
  • रोजाना 50 हजार जमा करवाना फ्री होगा लेकिन इसके बाद अगर आप  अकाउंट में पैसे जमा करवाते है तो आपको प्रति हजार 2.50 रुपए चार्ज देना होगा।
  • इंटरनेट मोबाई बैकिंग के लिए लगेंगा 25 रुपए का चार्ज।
  • पिन और पासवर्ड लेने या बदलने के लिए आपको 10 रुपए चुकाने होंगे।

...

Featured Videos!