एपी डीएससी 2019 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करे डाउनलोड

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 06:20 AM IST


एपी डीएससी 2019 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करे डाउनलोड

आंध्र प्रदेश डिस्ट्रिक सेलेक्शन कमेटी ने “एपी डीएससी एसजीटी 2019” का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड एपी डीएससी की ऑफिशल वेबसाइट apdsc.apcfss.in पर जा कर डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि परीक्षा 18 जनवरी से शुरू होगी और 31 जनवरी 2019 तक चलेंगी।
Jan 10, 2019, 3:38 pm ISTNationAazad Staff
Exam
  Exam

आंध्र प्रदेश डिस्ट्रिक सेलेक्शन कमेटी (एपी डीएससी) ने “एपी डीएससी एसजीटी 2019”  का हॉल टिकट जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था वो आंध्र प्रदेश डिस्ट्रिक्ट सिलेक्शन कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट apdsc.apcfss.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड  डाउनलोड  सकते हैं। बता दें कि इस साल आयोजित होने वाली “एपी डीएससी एसजीटी “ परीक्षा 18 जनवरी से शुरू होगी।

ऐसे डाउनलोड करें अपना ऐडमिट कार्ड

1. ऑफिशल वेबसाइट apdsc.apcfss.in पर जाएं।

2. यहां होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें

3. अब अगले पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डलकर लॉगिन करें।

4. आपका ऐडमिट कार्ड आपके सामने आ जाएगा। अब इसे डाउनलोड करें।

इस एग्जाम के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा यह एग्जाम 31 जनवरी 2019 तक चलेंगे। यह एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा।

...

Featured Videos!