होली स्पेशल : हवाई यात्रा में भारी छूट, मात्र 990 रुपए में किजिए सफर

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 06:44 PM IST

होली स्पेशल : हवाई यात्रा में भारी छूट, मात्र 990 रुपए में किजिए सफर

होली के मौके पर हवाई सफर के लिए कंपनियां 20 फीसदी तक दे रही छूट
Feb 23, 2018, 9:23 am ISTNationAazad Staff
Airlines
  Airlines

होली के मौके पर हवाई सफर में कंपनियां भारी डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि शुक्रवार को होली का त्योहार है। त्योहार के साथ ही साप्ताहिक छुटियां भी है। इन छुट्टियों के दौरान देश की तीन बड़ी एयरलाइंस कंपनियों ने इस खास मौके पर अपना ऑफर निकाल दिया है। 

जिन कंपनियों ने होली पर अपना खास ऑफर निकाला है, उनमें जेट एयरवेज, गो एयर और एयर एशिया शामिल हैं। गो एयर में जहां 990 से किराये की शुरुआत हैं, वहीं एयर एशिया भी 20 फीसदी की छूट दे रहा है।

जेट एयरवेज भी प्रीमियम और इकोनॉमी क्लास में यात्रा करने पर 20 फीसदी की छूट दे रहा है। ऑफर के लिए आपको 25 फरवरी तक टिकट बुक करना होगा। वहीं एयर एशिया पर में टिकट बुक करने की आखरी तारीख 23 फरवरी है।

गोएयर पर 990 रुपये से फेयर  की शुरूआत की गई है। वहीं एयर एशिया ने विदेश में यात्रा के लिए 20 फीसदी तक की छूट  दी है।

...

Featured Videos!