सिर्फ 38.78 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास : 12th Compartmental BSEB Result 2018

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 03:43 AM IST


सिर्फ 38.78 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास : 12th Compartmental BSEB Result 2018

बिहार बोर्ड ने BSEB Compartmental Result जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने कंपार्टमेंट परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट (BSEB Result) बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
Aug 27, 2018, 1:07 pm ISTNationAazad Staff
BSEB Result 2018
  BSEB Result 2018

BSEB Result 2018: बिहार बोर्ड ने 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट (BSEB Compartmental Result) जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने कंपार्टमेंट परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट (BSEB Result) बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. परीक्षा का रिजल्ट रविवार को जारी किया गया था. 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा (BSEB Compartmental Exam) में सिर्फ 38.78 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. कॉमर्स स्ट्रीम से 46.19, साइंस से 37.02 और आर्ट्स स्ट्रीम से 44 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल करीब 1.5 लाख स्टूडेंट्स ने कंपार्टमेंट परीक्षा दी थी. 12th Compartmental Exam 13 और 20 जुलाई को आयोजित किया गया था.

आपको  बता दें कि Bihar Board ने 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट (BSEB 12th Result) 6 जून को जारी किया था. 12वीं की परीक्षा 6 से 16 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी. इस परीक्षा में 12 लाख 7 हजार 978 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिनमें से 6 लाख 31 हजार 241 पास हुए हैं. इस परीक्षा में कुल 52.95 फीसदी बच्चे ही पास हुए थे.

BSEB 12th Compartment Result/BSEB Compartmental Result 2018 ऐसे कर पाएंगे चेक

#1बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं

#2होमपेज पर आपको BSEB 12th Compartmental Result 2018 का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

#3नया पेज खुलेगा, यहां मागी गई सभी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

#4आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, आप भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं

...

Featured Videos!