Major decisions taken today at GST Council meeting held today

Saturday, Jan 25, 2025 | Last Update : 01:57 AM IST

आज दिनांक ६ अक्टूबर २०१७ जीएसटी परिषद की बैठक में हुए कुछ  प्रमुख फैसले

आज दिनांक ६ अक्टूबर २०१७ जीएसटी परिषद की बैठक में हुए कुछ  प्रमुख फैसले
Oct 6, 2017, 8:49 pm ISTShould KnowAazad Staff
GST

आज दिनांक ६ अक्टूबर २०१७ आयोजित जीएसटी परिषद की बैठक में हुए कुछ  प्रमुख फैसले:-

1. कपड़े पर टैक्स की दर 12% से 5% तक कम हो गई है।

2. 60 वस्तुओं पर टैक्स की दर 12% से 5% हो गई।

3. रेस्तरां टैक्स 18% जीएसटी से 12% तक घटा।

4. ₹ 75 लाख से 1 करोड़ रुपये से जुड़ी संरचना योजना के लिए कारोबार।

5. अप्रैल 2018 तक स्थगित ई-मार्ग बिल प्रावधान|

6. रिवर्स चार्ज 31.03.2018 तक समाप्त कर दिया जाएगा।

7. ₹ 1.5 करोड़ से कम वार्षिक कारोबार के साथ करदाताओं के लिए तिमाही रिटर्न मासिक आधार पर कर का भुगतान| 

...

Featured Videos!