विराट-अनुष्का को दूबारा करनी पड़ सकती है शादी

Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 09:35 PM IST

विराट-अनुष्का को दूबारा करनी पड़ सकती है शादी

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को उनकी एक गलती भारी पड़ सकती है।
Jan 11, 2018, 3:24 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Virat Anushka wedding
  Virat Anushka wedding

विरुष्का - अनुष्का की शादी ने काफी सर्खिया बटोरी है। 2017 के अंत में इन दोनों ने शादी कर लोगों को चौका दिया लेकिन अब एक गलती के चलते दोनों को इस साल फिर शादी करनी पड़ सकती है। विरुष्का ने इटली के शहर टस्कनी को अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन चुना था, लेकिन इस कपल ने राजधानी रोम स्थित इंडियन एंबेसी में इसकी सूचना नहीं दी। ऐसे में शादी के रजिस्ट्रेश में मुसीबत आना तय है। पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट के वकील व अंबाला शहर निवासी हेमंत कुमार द्वारा विदेश मंत्रालय में बीते 13 दिसंबर को लगाए गए आरटीआई आवेदन का रोम स्थित दूतावास ने जो जवाब दिया है, उसमें यह खुलासा हुआ है।

नियमों के मुताबिक यदि कोई भारतीय शख्स दूसरे देश में जाकर शादी करता है तो वह विदेशी विवाह अधिनियम-1969 के तहत रजिस्टर्ड की जाती है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के मामले में यह शादी अधिनियम के तहत नहीं हुई। ऐसे में अब देश के जिस राज्य में विराट कोहली-अनुष्का रहेंगे, वहां उन्हें उसी राज्य के नियमानुसार शादी रजिस्टर्ड करवाने के लिए दोबारा विवाह करना पड़ सकता है।

...

Featured Videos!