tiger shroff will shave his head for the film baaghi-2

Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:08 PM IST

फिल्म 'बागी २' के लिए सिर मुंडवाएंगे टाइगर श्रॉफ, दो लुक में आएंगे नजर

फिल्म 'बागी २' के २७ अप्रैल, २०१८ को रिलीज होने की संभावना है।
Sep 19, 2017, 11:46 am ISTEntertainmentAazad Staff
Tiger Shroff
  Tiger Shroff

अभिनेता टाइगर श्रॉफ आगामी फिल्म बागी २ में करीब सिर मुंडवाए लुक में नजर आएंगे. एक बयान के मुताबिक, टाइगर दो लुक में नजर आएंगे। मई में रिलीज हुए फिल्म के पहले पोस्टर में टाइगर का पहला लुक जारी हुआ था। पहले पोस्टर में अभिनेता राइफल पकड़े हुए शानदार बॉडी में नजर आए थे। दूसरा पोस्टर जारी होना अभी बाकी है। फॉक्स स्टार स्टूडियोज की पेशकश इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तले हो रहा है। इसका निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं. फिल्म 'बागी २' के २७ अप्रैल, २०१८ को रिलीज होने की संभावना है।

...

Featured Videos!