बिटकॉइन में अमिताभ बच्चन को हुआ 100 करोड़ से भी अधिक का मुनाफा

Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 10:20 PM IST

बिटकॉइन में अमिताभ बच्चन को हुआ 100 करोड़ से भी अधिक का मुनाफा

बच्चन परिवार ने ढाई साल पहले 1.6 करोड़ रुपये का स्टॉक इन्वेस्टमेंट किया था, जिसकी वैल्यू अब 110 करोड़ रुपये के आसपास हो चुकी है।
Dec 20, 2017, 12:13 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Amitabh Bachchan
  Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन को  वर्चुअल करेंसी बिटकॉइन से 100 करोड़ से भी अधिक का मुनाफा हुआ है.बिटकॉइन में आई उछाल की वजह से उन्हें करोड़ो का मुनाफा हुआ है. एक  रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चन परिवार ने ढाई साल पहले करीब 1.6 करोड़ का इन्वेस्ट किया था, जिसकी वैल्यू अब करीब 110 करोड़ रुपये हो चुकी है. बच्चन परिवार को ये प्रॉफिट बिटकॉइन को लेकर वॉल स्ट्रीट और फाइनेंशियल मार्केट में आए उछाल की वजह से हुई है.

बिटकॉइन को लेकर वॉल स्ट्रीट और कई फाइनैंशल मार्केट्स में जो दीवानगी पैदा हुई है, उसके चलते ही ऐसा हुआ। बता दे की साल 2015 में अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक के साथ मिलकर पर्सनल इन्वेस्टमेंट के तहत मेरीडियन टेक पीटीई में 1.6 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया था.मेरीडियन टेक सिंगापुर की फर्म है, जिसकी स्थापना वेंकट श्रीनिवास मीनावल्ली ने की थी.

पिछले हफ्ते पिक्चर नाटकीय रूप से बदल गई, जब मेरीडियन की प्राइम एसेट Ziddu.com को मीनावल्ली के ही सपॉर्ट वाली एक अन्य विदेशी कंपनी लॉन्गफिन कॉर्प ने खरीद लिया। यह अधिग्रहण लॉन्गफिन कॉर्प के अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नैस्डेक पर लिस्टिंग के दो दिनों बाद किया गया।

‘ब्लॉकचेन’ और ‘क्रिप्टोकरंसी’ जैसे शब्दों के कमाल की वजह से लॉन्गफिन का शेयर पिछले बुधवार से सोमवार के बीच 1000 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया. शुक्रवार को जब Ziddu को खरीदने की डील का ऐलान हुआ तो शेयर 2500 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया जिसे अमिताभ बच्चन को करोडो का फायदा हो गया.

...

Featured Videos!