Sunday, Dec 22, 2024 | Last Update : 07:16 PM IST
चुलबुली मिन्नी माउस
उसका पूरा नाम "मिनर्वा माउस" है, मिन्नी-मिकी को शुरूआती आवाज़ स्वयं वाल्ट डिज्नी ने दी थी | वर्तमान के करीब २५ सालों से मिकी को वेन ऑलवाइन दे रहे है | जबकि मिन्नी की चुलबुलाहट रुस्सी टेलर प्रकट करती है | वास्तविक ज़िन्दगी मे वेन व रुस्सी पति-पत्नी है | मिकी माउस की ५२ से अधिक कहानियों में मिन्नी नज़र आई है जिसके लगभग ४५० एबिसोड थे |
'टलेन क्रेजी' १९२८ मे मिन्नी पहली बार दिखाई दी थी | मिकी इसमे मिन्नी को किस करने की असफल कोशिश करता है I अन्तत: मिन्नी टलेन छोड़कर पैराशूट से कूदती है और मिकी को मुँह चिढाती है | वाल्ट डिज्नी ने एनिमेटिड करैक्टर को स्वयं अपनी आवाज़ दी थी, कई बदलाव के बाद आजकल आवाज़ एक्ट्रेस रुस्सी टेलर दे रही है |
'मिकिज फॉलीज' १९२९ मे मिकी ने मिन्नी को पानी मे डूबने से बचाया था ,वो घबराई हुई है तभी मिकी गुनगुना उठता है - "मिन्नो यू -- हू'' यह लुभावना गीत मिकी मिन्नी पर फिल्माया पहला प्रेम गीत था | ८ दशकों से चल इनकी कहानी मे दोनों को कभी भी शादी-शुदा नही दिखाया गया परंतु डिजनी ने शुरू मे कहा गया था कि उनकी रचना एक जोड़े के रूप मे हुई थी | लगभग हर एपिसोड मे मिकी शरारत भरे अंदाज़ मे तंग करता है | साथ ही वत्ता आने पर अपनी जान हथेली पर रखकर उसकी रक्षा करता है, चाहे वह कोई गोरिल्ला हो या खतरनाक प्राणी |
चुलबुली मिन्नी माउस
उसका पूरा नाम "मिनर्वा माउस" है I मिन्नी-मिकी को शुरूआती आवाज़ स्वयं वाल्ट डिज्नी ने दी थी I वर्तमान के करीब २५ सालों से मिकी को वेन ऑलवाइन दे रहे है I जबकि मिन्नी की चुलबुलाहट रुस्सी टेलर प्रकट करती है I वास्तविक ज़िन्दगी मे वेन व रुस्सी पति-पत्नी है I मिकी माउस की ५२ से अधिक कहानियों में मिन्नी नज़र आई है जिसके लगभग ४५० एबिसोड थे I
'टलेन क्रेजी' १९२८ मे मिन्नी पहली बार दिखाई दी थी I मिकी इसमे मिन्नी को किस करने की असफल कोशिश करता है I अन्तत: मिन्नी टलेन छोड़कर पैराशूट से कूदती है और मिकी को मुँह चिढाती है I वाल्ट डिज्नी ने एनिमेटिड करैक्टर को स्वयं अपनी आवाज़ दी थी I कई बदलाव के बाद आजकल आवाज़ एक्ट्रेस रुस्सी टेलर दे रही है I
' मिकिज फॉलीज ' १९२९ मे मिकी ने मिन्नी को पानी मे डूबने से बचाया था वो घबराई हुई है तभी मिकी गुनगुना उठता है - " मिन्नो यू -- हू '' यह लुभावना गीत मिकी मिन्नी पर फिल्माया पहला प्रेम गीत था I ८ दशकों से चल इनकी कहानी मे दोनों को कभी भी शादी-शुदा नही दिखाया गया परंतु डिजनी ने शुरू मे कहा गया था कि उनकी रचना एक जोड़े के रूप मे हुई थी I लगभग हर एपिसोड मे मिकी शरारत भरे अंदाज़ मे तंग करता है I साथ ही वत्ता आने पर अपनी जान हथेली पर रखकर उसकी रक्षा करता है I चाहे वह कोई गोरिल्ला हो या खतरनाक प्राणी I
10% full
Using 1 GB of your 10.1 GB
©2013 Google - Terms & Privacy
Last account activity: 2 days ago
Details |
Show details
Ads – Why these ads?
Buy No.1 Data Card
from Huawei. 21.6 Mbps speed, and WiFi feature for sharing
|