Nation

Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:06 PM IST

Nation

  • अखिलेश यादव आजमगढ़ से आज दाखिल करेंगे नामांकन पत्र

    अखिलेश यादव आजमगढ़ से आज दाखिल करेंगे नामांकन पत्र

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज आजमगढ़ संसदीय सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ सपा के कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है। बता दें कि अखिलेश यादव अपने पिता की संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

  • बैन हटते ही मायावती ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना, चुनाव आयोग पर भी कसा तंज

    बैन हटते ही मायावती ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना, चुनाव आयोग पर भी कसा तंज

    चुनाव आयोग ने मायावती और योगी आदित्यनात पर चुनाव प्रचार करने पर अगले कुछ घंटो के लिए रोक लगाई थी। इस दौरान दोनों ही नेता किसी भी राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले सकते थे। लेकिन योगी आदित्यनाथ इस दौरान लखनऊ से लेकर अयोध्या तक कई मंदिरों में गए। अयोध्या में वह एक दलित के घर पहुंचे और यहां खाना खाया। योगी के इसी दौरे का राजनीतिक पार्टिायां विरोध कर रही है।

  • लोकसभा चुनाव २०१९: दूसरे चरण के लिए १३ राज्यों की ९५ सीटों पर वोटिंग जारी

    लोकसभा चुनाव २०१९: दूसरे चरण के लिए १३ राज्यों की ९५ सीटों पर वोटिंग जारी

    लोकसभा चुनाव की दूसरे चरण के लिए ९७ सीटों पर चुनाव हो रहे है लेकिन सूत्रों की माने तो तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर बड़े पैमाने पर नकदी जब्त होने के बाद यहां का चुनाव रद कर दिया गया। वहीं कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को देखते हुए त्रिपुरा पूर्व सीट का चुनाव भी स्थगित कर दिया गया है माना जा रहा है कि अब यहां चुनाव तीसरे चरण में कराए जाएंगे।