Monday, Jan 06, 2025 | Last Update : 04:16 PM IST
महाराष्ट्र के माढा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान पर अपनी संवेदना प्रकट की और सरकार की हर संभव मदद करने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस आपदा से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अफसरों को तुरंत मदद करने के लिए निर्देश दे दिए हैं।
यहां जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और उसके साथी कहते हैं कि समाज में जो भी मोदी हैं वे सब चोर हैं। पिछड़ा होने की वजह से कांग्रेस और उसके साथियों ने मेरी जातियां बताने वाली गालियां देने में कोई कमी नहीं रखी। इस बार तो उन्होंने हद पार करते हुए पूरे पिछड़े समाज को ही गाली दी है।
छत्तीसगढ़ में एक चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस रोज अपनी हदें पार कर रही है. जिसके नाम के साथ में मोदी लगा है उसे वह चोर कह रहे हैं. यह कैसी राजनीति का स्तर है। इन्होंने पूरे एक समाज को चोर बोल दिया है, वह भी सिर्फ तालियां बजवाने के लिए।
बता दें कि राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए चौकी दार चोर है के नारे लगाए थे और कहा था - ‘'मुझे एक बात बताएं.... नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेन्द्र मोदी... सभी के नाम में मोदी कैसे है। कैसे सभी चोरों के नाम में मोदी है।
राहुल गांधी के इस बयान को लेकर बिहार के उप-मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी ने भी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पटना हाईकोर्ट में राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे। बीजेपी ने इस संबंध में चुनाव आयोग से भी शिकायत की है।
...