Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:52 PM IST
आईटीआई बिहार २०१९ की परीक्षा २८ अप्रैल २०१९ से शुरू होने वाली है। एडमिट कार्ड बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड(Bihar ITICAT) की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जारी किया जाने वाला है। उम्मीदवार इस वेबसाइट से अपना एडमिटकार्ड डाउनलोड कर सकते है। ज्ञात हो कि बिहार के आईटीआई कोर्सेस में दाखिले के लिए इस परीक्षा को पास करना जरूरी है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया १४ मार्च २०१९ को शुरू हुई थी जो ३ अप्रैल २०१९ तक चली थी।
बिहार आईटीआई २०१९ परीक्षा के समय उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड साथ ले जाना आवश्यक है। एडमिट कार्ड नहीं होने पर आपको परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती है। प्रवेश पत्र में उम्मीदवारों के नाम, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख, परीक्षा का समय आदि जानकारियां दी गई होती है। नीचे गई गई टेबल के माध्यम से बिहार आईटीआई परीक्षा २०१९ से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखों पर नजर डालते हैं।
इस परीक्षा में गणित, सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान के ५०-५० प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही जवाब के लिए दो अंक मिलेंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। परीक्षा के लिए छात्रों को २.१५ घंटे का समय मिलेगा।
...