Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 08:39 PM IST
चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयानों को लेकर चुनाव आयोग द्वारा मायावती पर लगाए गए ४८ घंटे के बैन की अवधी पूरी होने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और चुनाव आयोग पर हमला बोला है। उन्होंने गुरुवार सुबह ट्वीट करके योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में मायावती ने चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए भाजपा पर मेहरबानी किए जाने का आरोप लगाया है। मायावती ने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर इतना मेहरबान क्यों है?
मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा - चुनाव आयोग की पाबंदी का खुला उल्लंघन करके यूपी के सीएम योगी शहर- शहर व मन्दिरों में जाकर एवं दलित के घर बाहर का खाना खाने आदि का ड्रामा करके तथा उसको मीडिया में प्रचारित/प्रसारित करवाके चुनावी लाभ लेने का गलत प्रयास लगातार कर रहे हैं किन्तु आयोग उनके प्रति मेहरबान है, क्यों?
अगर ऐसा ही भेदभाव व बीजेपी नेताओं के प्रति चुनाव आयोग की अनदेखी व गलत मेहरबानी जारी रहेगी तो फिर इस चुनाव का स्वतंत्र व निष्पक्ष होना असंभव है। इन मामलों मे जनता की बेचैनी का समाधान कैसे होगा? बीजेपी नेतृत्व आज भी वैसी ही मनमानी करने पर तुला है जैसा वह अबतक करता आया है, क्यों?
चुनाव आयोग की पाबंदी का खुला उल्लंघन करके यूपी के सीएम योगी शहर- शहर व मन्दिरों में जाकर एवं दलित के घर बाहर का खाना खाने आदि का ड्रामा करके तथा उसको मीडिया में प्रचारित/प्रसारित करवाके चुनावी लाभ लेने का गलत प्रयास लगातार कर रहे हैं किन्तु आयोग उनके प्रति मेहरबान है, क्यों?
बता दें कि चुनाव आयोग ने मायावती पर उत्तर प्रदेश में एक रैली को संबोधित करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मद्दे नजर बैन लगाया था। चुनाव आयोग ने उनके प्रचार पर ४८ घंटे का बैन लगा दिया था। चुनाव आयोग द्वारा लगाया गया बैन मंगलवार सुबह ६ बजे से गुरुवार सुबह ६ तक चला। वहीं, यूपी के सीएम आदित्यनाथ पर भी चुनाव आयोग ने ७२ घंटे का बैन लगाया है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ कोई चुनावी रैलियां नहीं कर सकते हैं। योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या के दौरे पर थे जहां उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के बाद एक दलित परिवार के घर भोजन भी किया था। जिसके बाद योगी आदित्यनाथ के इस दौरे का कई राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं।
...