पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान हिंसा, सुरक्षा कर्मियों ने छोड़े आंसू गैस के गोले

Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:43 PM IST

पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान हिंसा, सुरक्षा कर्मियों ने छोड़े आंसू गैस के गोले

माकपा के निवर्तमान सांसद तथा रायगंज सीट से वाम मोर्चा उम्मीदवार मोहम्मद सलीम की गाड़ी पर हमला हुआ है। हालांकि इस हमले में उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है वे बाल बाल बच गए हैं। बताया जा रहा है कि हिंसा के बाद स्थिति को नियंत्रण करने के लिए अर्द्धसैनिक बलों ने आसू गैस के गोले और लाठीचार्ज भी किया है।
Apr 18, 2019, 12:57 pm ISTNationAazad Staff
Violence
  Violence

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में वोटिंग के दौरान हिंसा की खबर सामने आई है। रायगंज लोकसभा क्षेत्र के इस्लामपुर में सीपीएम उम्मीदवार मो. सलीम की गाड़ी पर हमला किया गया। हालांकि इस हमले में उन्हे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बताया जा रहा है कि पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंच गई और मोहम्मद सलीम को सही सलामत वहां से ले गई। बता दें कि सलीम रायगंज से सीपीएम के उम्मीदवार हैं वह भाजपा के देवश्री चौधरी, टीएमसी के कन्हैया लाल अग्रवाल और कांग्रेस की दीपा दासमुंशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। आम चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार १८ अप्रैल को पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और रायगंज में मतदान हो रहा है। ये तीनों ही सीटें उत्तर बंगाल में पड़ती हैं। इन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

बता दें कि दिनाजपुर के इस्लामपुर में अज्ञात बदमाशों द्वारा कथित तौर पर वोट डालने से रोकने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। इस क्षेत्र में वोटिंग से रोके जाने पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया। इसके अलावा दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र के अधीन चोपड़ा इलाके में भी हिंसा की खबर है।

...

Featured Videos!