लोकसभा चुनाव २०१९: दूसरे चरण के लिए १३ राज्यों की ९५ सीटों पर वोटिंग जारी

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 08:01 PM IST

लोकसभा चुनाव २०१९: दूसरे चरण के लिए १३ राज्यों की ९५ सीटों पर वोटिंग जारी

लोकसभा चुनाव की दूसरे चरण के लिए ९७ सीटों पर चुनाव हो रहे है लेकिन सूत्रों की माने तो तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर बड़े पैमाने पर नकदी जब्त होने के बाद यहां का चुनाव रद कर दिया गया। वहीं कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को देखते हुए त्रिपुरा पूर्व सीट का चुनाव भी स्थगित कर दिया गया है माना जा रहा है कि अब यहां चुनाव तीसरे चरण में कराए जाएंगे।
Apr 18, 2019, 9:57 am ISTNationAazad Staff
Voting
  Voting

लोकसभा चुनाव २०१९ के दूसरे चरण के लिए आज १३ राज्यों की जिन ९७ सीटों पर चुनाव हो रहे है इनमें असम की ५, बिहार की ५, छत्तीसगढ़ की ३, जम्मू-कश्मीर की ३, कर्नाटक की १४, महाराष्ट्र की १०, मणिपुर की १, ओडिशा की ५, तमिलनाडु की ३९, त्रिपुरा की १, उत्तर प्रदेश की ८, पश्चिम बंगाल की ३ और पुद्दुचेरी की १ सीट शामिल है।

दूसरे चरण के चुनाव में कुल १६४४ उम्मीदवार अपनी सियासी किस्मत आजमा रहे है। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौडा, तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों और पांच केंद्रीय मंत्रियों के अलावा आठ पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के सामने भी सियासी साख बचाने की चुनौती होगी।

बता दें कि दूसरे चरण के लिए आज मतदान शाम ६ बजे तक चलेगा लेकिन इसके बाद भी कतार में लगे लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। वहीं जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षा बल की ८० कंपनियां तैनात की गई हैं।

वहीं पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर कुछ इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों को देखते हुये सुरक्षा बलों की १९४ कंपनियां तैनात की गयी है। पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा होती रही है। ऐसे में पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर काफी एहतियात बरती जा रही है।

...

Featured Videos!