'सभी मोदी चोर' बयान पर फंसे राहुल गांधी, सुशील मोदी ने दर्ज कराया मुकदमा

Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:19 PM IST


'सभी मोदी चोर' बयान पर फंसे राहुल गांधी, सुशील मोदी ने दर्ज कराया मुकदमा

लोकसभा चुनावों के मद्दे नजर नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच राहुल गांधी अपने ही बयानों के कारण फंसते नजर आ रहे है। दरसल 'सारे मोदी चोर हैं' वाले बयान को लेकर भाजपा हमलावर है। राहुल गांधी के खिलाफ बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कर दिया।
Apr 18, 2019, 3:08 pm ISTNationAazad Staff
Rahul Gandhi
  Rahul Gandhi

लोकसभा चुनावी माहौल के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किले बढ़ सकती है। भाजपा नेता एवं बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। दरसल ये मुकदमा राहुल के विवादित बयान 'सभी मोदी चोर’ वाले बयान को लेकर दर्ज कराया गया है।  ‘

सुशील मोदी ने मीडिया को बताया कि उनके वकील ने पटना में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट में भारतीय दंड संहिता की धारा ५०० के तहत कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामले की सुनवाई  कोर्ट में २२ अप्रैल को होगी।  भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा था कि वह राहुल के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे क्योंकि उनके बयान ने 'मोदी सरनेम' रखने वाले सभी लोगों की भावनाओं को आहत किया है। 

गौरतलब है कि एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था - 'मैं हैरान हूं कि सभी चोरों के नाम के आगे मोदी है।' राहुल गांधी ने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी, भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी का उदाहरण देते हुए इसका जिक्र किया था। राहुल ने कहा था, 'सारे चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं?

बता दें कि पीएम मोदी ने राहुल के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा था, कांग्रेस रोज अपनी हदें पार कर रही है। जिसके नाम के साथ में मोदी लगा है उसे वह चोर कह रहे हैं। यह कैसी राजनीति का स्तर है। इन्होंने पूरे एक समाज को चोर बोल दिया है, वह भी सिर्फ तालियां बजवाने के लिए। प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह आपके इस चौकीदार को नीचा दिखाने की मानसिकता है।

...

Featured Videos!