Monday, Jan 06, 2025 | Last Update : 04:26 PM IST
आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ नरेश उत्तम व महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी व बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मित्र भी मौजूद होंगे।
समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ से सपा संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पू्र्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव यहां से मौजूदा सांसद हैं। उत्तर प्रदेश की ये हाई प्रोफाइल सीट पूर्वांचल की सियासत की चाबी मानी जाती है। २०१४ में हुए लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के दौरान मुलायम सिंह यादव इस सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे।
आजमगढ़ में नामंकन के बाद वह बैठौली में जनसभा को संबोधित करेंगे। रैली में अपनी संबोधन खत्म करने के बाद वह वाराणसी के बाबत पुर के लिए रवाना होंगे और वहां से सीधे लखनऊ चले जाएंगे। हालांकि अखिलेश आज यहां रोड़ शो भी करने वाले थे लेकिन व्यस्त कार्यक्रम होने के कारण रोड शो का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
बता दें कि आजमगढ़ की इस हाईप्रोफाइल सीट पर अखिलेश यादव को कड़ी टक्कर देने के लिए भाजपा ने इस सीट से उम्मीदवार के तौर पर भोजपुरी सिनेमा के बहुचर्चित कलाकार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को उतारा है । दिनेश लाल ने हालही में भाजपा की सदस्यता ली है।
...