Nation

Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 10:33 AM IST

Nation

  • सी.बी.एस.ई ने २०२० के परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव, छात्रों को होगा फायदा

    सी.बी.एस.ई ने २०२० के परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव, छात्रों को होगा फायदा

    सी.बी.एस.ई (CBSE) ने अब स्कूल परीक्षा में छात्रों के परफॉर्मेंस के आधार पर बोर्ड परीक्षा में १० अंक देने का प्रावधान किया है। १२वीं के गणित और अंग्रेजी विषय की परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। अब तक मैथ और इंग्लिश की जो परीक्षा १००-१०० अंकों की होती थी वो अब अगले साल से ८० अंकों की होगी। बता दें कि २० अंकों का आंतरिक (इंटरनल) मूल्यांकन होगा।

  • चौतरफा घिरे आजम खान, 'आपत्तिजनक टिप्पणी' मामलों में १३ और चार्जशीट दाखिल

    चौतरफा घिरे आजम खान, 'आपत्तिजनक टिप्पणी' मामलों में १३ और चार्जशीट दाखिल

    लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान के खिलाफ बार-बार आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कुल १५ मामले दर्ज किए गए थे। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो मामलो में चार्जशीट दायर की थी। लेकिन अब खबर है कि पुलिस ने बची तेरह अन्य मामलों की चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल कर दी है। अब उनके खिलाफ कुल १५ मामलों में चार्जशीट दायर हो चुकी है।

  • साध्वी प्राची के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का मुकदमा दर्ज

    साध्वी प्राची के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का मुकदमा दर्ज

    साध्वी प्राची के खिलाफ समाज को तोड़ने और साम्प्रदायिक भड़काऊ बयान देने का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला दर्ज किया गया है। वीडियों में साध्वी मुसलमानों की बनाई कांवड़ व राखी का बहिष्कार करने की हिंदूओं से अपील कर रहीं है।