Nation

Friday, Dec 05, 2025 | Last Update : 06:00 PM IST

Nation

  • एचआरडी ने बीएड और डीएलएड सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन पोर्टल किया लांच

    एचआरडी ने बीएड और डीएलएड सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन पोर्टल किया लांच

    केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल की ओर से एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल का नाम OPTRMS (ओपीटीआरएमएस) है। इसके जरिए बी.एड एम.एड समेत डी.एल.एड, एम.पी.एड और डी.पी.एड जैसे शैक्षिक प्रशिक्षण कोर्स में उत्तरीर्ण छात्र अपने सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

  • सी.बी.एस.ई ने २०२० के परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव, छात्रों को होगा फायदा

    सी.बी.एस.ई ने २०२० के परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव, छात्रों को होगा फायदा

    सी.बी.एस.ई (CBSE) ने अब स्कूल परीक्षा में छात्रों के परफॉर्मेंस के आधार पर बोर्ड परीक्षा में १० अंक देने का प्रावधान किया है। १२वीं के गणित और अंग्रेजी विषय की परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। अब तक मैथ और इंग्लिश की जो परीक्षा १००-१०० अंकों की होती थी वो अब अगले साल से ८० अंकों की होगी। बता दें कि २० अंकों का आंतरिक (इंटरनल) मूल्यांकन होगा।

  • चौतरफा घिरे आजम खान, 'आपत्तिजनक टिप्पणी' मामलों में १३ और चार्जशीट दाखिल

    चौतरफा घिरे आजम खान, 'आपत्तिजनक टिप्पणी' मामलों में १३ और चार्जशीट दाखिल

    लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान के खिलाफ बार-बार आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कुल १५ मामले दर्ज किए गए थे। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो मामलो में चार्जशीट दायर की थी। लेकिन अब खबर है कि पुलिस ने बची तेरह अन्य मामलों की चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल कर दी है। अब उनके खिलाफ कुल १५ मामलों में चार्जशीट दायर हो चुकी है।