Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 05:21 AM IST
अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में आयोजित गिलरॉय गार्लिक फेस्टिवल के दौरान अचानक से हुई गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि इस हमले में १५ लोग घायल बताए जा रहे हैं । सूत्रों की माने तो मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोलीबारी करने वाले हमलावर को पुलिस ने मार गिराया है। हमलावर की उम्र लगभग ३० साल के आस पास बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक हमलावर ने अपनी राइफल से इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। वहा मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हमलावर हर दिशा में फायरिंग कर रहा था। वह किसी एक को निशाना नहीं बना रहा था। वह दाएं से बाएं और बाएं से दाएं गोली चला रहा था।
इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर दुख प्रकट करते हुए कहा है कि कानूनी एजेंसिया कैलिफोर्निया के गिलरॉय में हुई गोलीबारी की घटना पर नजर बनाए हुए हैं।। अभी तक शूटर पकड़ा नहीं गया है। इस लिए लोग सावधान और सुरक्षित रहें।
...