Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 08:09 AM IST
उत्तर प्रदेश में उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना मामले की जांच सी.बी.आई(CBI) को सौंपे जाने की योगी सरकार ने सिफारिश की है। प्रधान गृह सचिव अरविंद कुमार ने कहा, ‘‘सरकार ने रायबरेली जिले के गुरबख्शगंज थाना में आईपीसी की धारा ३०२, ३०७, ५०६, १२० के तहत दर्ज अपराध संख्या ३०५/२०१९ की जांच सी.बी.आई को सौंपने का फैसला किया है। इस बारे में एक औपचारिक अनुरोध भारत सरकार को भेजा गया है।
इससे पहले, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा था कि अगर पीड़िता की मां या अन्य कोई रिश्तेदार अनुरोध करेंगे, तो राज्य सरकार रायबरेली में हुई इस दुर्घटना की सी.बी.आई जांच कराने को तैयार है।
बता दें कि उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना मामले में पुलिस ने एफ.आई.आर में मुख्य आरोपी सेंगर के अलावा उसके रिश्तेदार मनोज सिंह, विनोद मिश्रा, हरिपाल सिंह, नवीन सिंह, कोमल सिंह, अरुण सिंह, ग्यानेंद्र सिंह, रिंकू सिंह और उनके वकील अवधेश सिंह के भी नाम शामिल हैं। सेंगर के २० अज्ञात सहयोगियों के नाम इस मामले में वांछित हैं।
गौरतलब है कि रविवार को रायबरेली में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी थी, जिसमें पीड़िता और उसकी रिश्तेदार तथा वकील सवार थे। इस घटना में पीड़िता की दो रिश्तेदारों की मौत हो गई, जबकि पीड़िता और उसके वकील दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। उन दोनों को सोमवार को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। पीड़िता के अंकल के शिकायत के आधार पर गुरुबख्शगंज पुलिस स्टेशन में ये एफ.आई.आर दर्ज कराई गई।
...