उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई दुर्घटना को मायावती ने बताया साजिश, सुप्रीम कोर्ट से की सख्त कार्रवाई की मांग

Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 04:37 AM IST

उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई दुर्घटना को मायावती ने बताया साजिश, सुप्रीम कोर्ट से की सख्त कार्रवाई की मांग

बसपा सुप्रीमों मायावती ने उन्नाव रेप पीड़िता की कार की रायबरेली में ट्रक से एक्सीडेंट होने के मामले को षड्यंत्र बताया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में संज्ञान लेते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
Jul 29, 2019, 12:55 pm ISTNationAazad Staff
Mayawati
  Mayawati

उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट मामले में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने षड्यंत्र का आरोप लगाया। मायावती ने कहा, 'उन्नाव रेप पीड़िता की कार की रायबरेली में ट्रक से एक्सीडेंट प्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षड्यंत्र लगता है, जिसमें उसकी चाची व मौसी की मौत हो गई। वहीं इस एक्सीडेंट में पीड़िता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं।

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना की सी.बी.आई जांच की मांग की है। वहीं कांग्रेस ने भी इस दुर्घटना की जांच सी.बी.आई से कराने की मांग की है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस हमले को लेकर ट्वीट कर कहा कि रेप पीड़िता के साथ सड़क दुर्घटना चौंकाने वाली है।  उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘इस केस में चल रही सी.बी.आई जांच कहां तक पहुंची? आरोपी विधायक अभी तक भाजपा  में क्यों हैं? पीड़िता और गवाहों की सुरक्षा में ढिलाई क्यों? इन सवालों के जवाब बिना क्या भाजपा सरकार से न्याय की कोई उम्मीद की जा सकती है?’

गौरतलब है कि रायबरेली में रविवार को एक बेकाबू ट्रक ने पीड़िता की कार को टक्कर मार दी थी। रायबरेली के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि ट्रक तेज गति से जा रहा था। उन्होंने कहा, ‘बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन थी। इसी बीच ट्रक का चालक नियंत्रण खो बैठा और उसने कार में टक्कर मार दी।इस दुर्घटना के बाद पीड़िता की चाची व मौसी की मौत हो गई जबकि पीड़िता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं।

...

Featured Videos!