कर्नाटक : बीएस येदियुरप्‍पा आज विधानसभा में साबित करेंगे बहुमत

Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 05:33 AM IST

कर्नाटक : बीएस येदियुरप्‍पा आज विधानसभा में साबित करेंगे बहुमत

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा आज विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। जेडीएस और कांग्रेस के १७ बाग़ी विधायकों को अयोग्य क़रार दिए जाने के बाद बहुमत का आंकड़ा १०५ रह गया है। वहीं कांग्रेस और जेडीएस के पास स्पीकर समेत १०० विधायक हैं।
Jul 29, 2019, 9:17 am ISTNationAazad Staff
BS Yeddyurappa
  BS Yeddyurappa

कर्नाटक में लगभग एक महीने से चल रहा राजनीतिक संकट आज थम सकता है। चौथी बार कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बने बीएस येदुरप्‍पा आज कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। कर्नाटक विधानसभा में आज सुबह ११ बजे बहुमत साबित किया जाएगा।

जेडीएस और कांग्रेस के १७ बाग़ी विधायकों के बगावत करने के बाद फ्लोर टेसेट के बाद कांग्रेस जेडीएस गठबंधन के पास स्पीकर समेत १०० विधायक हैं जबकि भाजपा के पास एक निर्दलीय समेत १०६ विधायक है जो बहुमत साबित करने के लिए एक नंबर से आगे है। विधान सभा की कुल संख्या २२५ है। हालांकि कांग्रेस जेडीएस गठबंधन के १७ विधायक के निष्कासित किए जाने के बाद संख्या २२५ से घट कर २०८ हो गई। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा १०५ का है।  

मालू हो कि स्पीकर के फैसले के खिलाफ अयोग्य ठहराए सभी १७ विधायक आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते हैं।  कोर्ट ने विधायकों को सदन से दूर रहने की इजाजत दी थी। ऐसे में विधायक विश्वनाथ का कहना है कि पार्टी विप का उल्लंघन करने के लिए सदन से उनकी सदस्यता रद्द नहीं की जा सकती। वहीं, बीजेपी ने सावधानी बरतते हुए अपने विधायकों को बेंगलुरु के एक होटेल में रविवार रात रुकने को भेज दिया। ऐसे में फ्लोर टेस्ट का पूरा खेल बेहद दिलचस्प हो गया है।

...

Featured Videos!