Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 02:49 PM IST
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर लोकसभा सीट से सांसद आजम खान की मुश्किले चौतरफा बढ़ती नजर आ रही है। पुलिस ने १३ और मामलों में चार्जशीट फाइल की है। ये सभी मामले लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए आपत्तिजनक बयान से जुड़े हुए हैं।
आजम खान के खिलाफ दो मामलों में पहले ही चार्जशीट फाइल की गई थी। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान पर आचार संहिता उल्लंघन और आपत्तिजनक भाषण देने के खिलाफ कुल १५ मामले दर्ज हुए थे और अब सभी १५ मामलों में चार्जशीट फाइल की गई है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान ने १४ अप्रैल को उत्तर प्रदेश के शाहबाद में चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान जया प्रदा पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। इस दौरान अखिलेश यादव भी मंच पर मौजूद थे। आजम खान ने जया प्रदा के कपड़ों पर बेहद अशोभनीय टिप्पणी करते हुए कहा था कि "जिसको हम ऊंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने १० साल जिससे अपने इलाके का प्रतिनिधित्व कराया उसकी असलियत समझने में आपको १७ बरस लगे, मैं १७ दिन में पहचान गया कि इनका अंडरवेअर खाकी रंग का है। इस टिप्पणी को लेकर काफी विवाद हुआ था।
...