Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 02:17 PM IST
देशभर में बी.एड, एम.पी.एड, डी.एल.एड और डी.पी.एड की पढ़ाई कर रहे या पासआउट विद्यार्थियों को के लिए एक अच्छी खबर है। अब डिग्री वेरिफिकेशन में देरी के चलते इन छात्रों को नौकरी नहीं गंवानी होगी। केंद्र सरकार शैक्षणिक सत्र २०१९-२० से डिग्री वेरिफिकेशन को ऑनलाइन करने जा रही है। इसके लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया। इसकी सहायता से महज २०० रुपये में अब छात्र घर बैठे ही डिग्री वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक उम्मीदवारों को अपना सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए वेबसाइट ncte.gov.in/optrms पर अपनी डिटेल्स भरनी होगी। पोर्टल को ऑनलाइन शिक्षक शिष्य पंजीकरण प्रबंधन प्रणाली (OPTRMS) कहा जाता है। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एन.सी.टी.ई) से प्रमाणित करना के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक सर्टिफिकेट का २०० रुपए देना होगा। पोर्टल की मदद से उम्मीदवार तीन से पांच दिनों के भीतर ही अपने सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
यहां बता दें कि सर्टिफिकेट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से प्राप्त किए जाएंगे, उम्मीदवार जिस तरह से (ऑनलाइन और ऑफलाइन) सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है, इसके अलावा एन.सी.टी.ई द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्रियों के ही सर्टिफिकेट जनरेट किए जाएगे।
...