अभद्र टिप्पणी करने के मामले में फंसे आजम खान, जया प्रदा केस में चार्जशीट फाइल

Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 05:26 AM IST

अभद्र टिप्पणी करने के मामले में फंसे आजम खान, जया प्रदा केस में चार्जशीट फाइल

लोकसभा चुनाव के दौरान जया प्रदा पर अश्लील टिप्पणी मामले में शाहाबाद पुलिस ने आजम खान के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है।
Jul 27, 2019, 3:31 pm ISTNationAazad Staff
Azam Khan
  Azam Khan

समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आजम खान की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही है। आजम खान के खिलाफ लोकसभा चुनाव के दौरान जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने चार्जशीट फाइल की है। १४ अप्रैल को शाहबाद में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान के लिए जनसभा की थी। इस जनसभा में भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी।

आजम खान ने जया प्रदा के कपड़ों पर बेहद अशोभनीय टिप्पणी करते हुए कहा था कि "जिसको हम ऊंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने १० साल जिससे अपने इलाके का प्रतिनिधित्व कराया उसकी असलियत समझने में आपको १७ बरस लगे, मैं १७ दिन में पहचान गया कि इनका अंडरवेअर खाकी रंग का है। "

इस टिप्पणी के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इसे बेहद अमर्यादित करार दिया था। उधर, आजम के बयान के बाद स्थानीय प्रशासन ने भी मामले में केस दर्ज कर लिया था। सुषमा स्वराज ने आजम के बयान की द्रौपदी के चीरहरण से तुलना करते हुए मुलायम सिंह यादव से कहा था कि भीष्म पितामह की तरह मौन साधने की गलती न करें।

बता दें कि भाजपा नेता जया प्रदा २००४ और २००९ में सपा के टिकट पर रामपुर से सांसद रह चुकी हैं। २०१० में उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से निष्कासित कर दिया गया था।

...

Featured Videos!