Nation

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 08:41 AM IST


Nation

  • कगंग्रेस को झटका : AJL को खाली करना ही होगा हेरल्ड हाउस

    कगंग्रेस को झटका : AJL को खाली करना ही होगा हेरल्ड हाउस

    एजेएल ने कोर्ट के २१ दिसंबर २०१८ के आईटीओ स्थित परिसर को खाली करने का आदेश दिया था। जिसके बाद एजेएल ने डबल बेंच के सामने अपील लगाई थी। एजेएल ने आदेश के बाद कोर्ट से आगे सुप्रीम कोर्ट में अपील के लिए २ हफ्ते का समय मांगा था, लेकिन हाई कोर्ट ने वो समय देने से भी इंकार कर दिया है।

  • IAF Air Strikes : पीएम मोदी के आवास पर बड़ी बैठक, देश में हाई अलर्ट

    IAF Air Strikes : पीएम मोदी के आवास पर बड़ी बैठक, देश में हाई अलर्ट

    भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर इस समय तनाव चरम पर है। प्रधानमंत्री आवास पर इस समय बड़ी बैठक चल रही है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत कई दिग्गज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बड़ी बैठक कर रहे है।

  • हाई अलर्ट: भारत ने पाक के F16 को मार गिराया, J-K, पंजाब में एयरपोर्ट बंद

    हाई अलर्ट: भारत ने पाक के F16 को मार गिराया, J-K, पंजाब में एयरपोर्ट बंद

    एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। मंगलवार शाम ६:३० बजे से ही पाकिस्तान गोलीबारी कर रहा है जिसका भारती सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। इसके साथ ही भारतीय वायु सेना के पायलटों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। साथ ही श्री नगर,जम्मू कश्मीर, दिल्ली और पंजाब के सभी एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है।