Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 09:20 AM IST
रेलवे में निकली १ लाख ३० हजार नई भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार यानी की १ मार्च से शुरु होने जा रही है। हालांकि आरआरबी एनटीपीसी की आवेदन प्रक्रिया आज से शुरु होनी थी लेकिन इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है। आरआरबी द्वारा जारी नए नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अब १ मार्च से शुरू होगी।
नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी), पैरामेडिकल स्टाफ, मंत्रालय और आइसोलेटिड कैटेगरी में ३० हजार भर्तियां निकाली गई है। वहीं आरआरबी एनटीपीसी, पैरा मेडिकल स्टाफ, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी में कुल ३० हजार वैकेंसी निकली गई हैं जबकि लेवल -१ (ग्रुप डी) की १ लाख वैकेंसी निकली हैं। वहीं ४ मार्च से पारा मेडिकल स्टॉफ श्रेणी के तहत आवेदन किये जाएंगे। जबकि लेवल १ पोस्ट के पदों के १ लाख पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया १२ मार्च २०१९ से शुरू होगी।
बता दें कि पिछले साल रेलवे ग्रुप डी की ६३००० भर्तियां निकली गई थीं। इन पदों के लिए लिए १ करोड़ ८९ लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। जिसका रिजल्ट आज जारी किया जा सकता है। इस परीक्षा में जो उम्मीदवार पास होंगे उन्हें पीईटी परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
...