Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 02:11 PM IST
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए ४० जवानों की शहादत का बदला भारतीय वायु सेना ने मंगलवार सुबह पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर को ध्वस्त कर ले लिया। वायु सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में लगभग ३५० से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई।
भारत द्वारा किए गए हवाई हमले के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ उसने कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया। जिसका भारत ने एक भार फिर से मुंहतोड़ जवाब दिया है। वहीं भारत में सुरक्षाबल पूरी तरह से हाई अलर्ट हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी जेट ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया लेकिन भारतीय विमानों ने उन्हें पीछे खदेड़ दिया।
भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के F-16 विमान को ढेर कर दिया है। इसी संबंध में गृह मंत्री राजनाथ सिंह हाई लेवल मीटिंग की। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव गौबा, इंटेलीजेंस ब्यूरो प्रमुख राजीव जैन व रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के प्रमुख अनिल कुमार धस्माना के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। हमारा एक विमान मिग २१ क्रैश हुआ, एक पायलट मिसिंग है। गृह सचिव राजीव गौबा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का एक विमान मिग २१ क्रैश हुआ, एक पायलट मिसिंग है।
...