कगंग्रेस को झटका : AJL को खाली करना ही होगा हेरल्ड हाउस

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 02:45 PM IST

कगंग्रेस को झटका : AJL को खाली करना ही होगा हेरल्ड हाउस

एजेएल ने कोर्ट के २१ दिसंबर २०१८ के आईटीओ स्थित परिसर को खाली करने का आदेश दिया था। जिसके बाद एजेएल ने डबल बेंच के सामने अपील लगाई थी। एजेएल ने आदेश के बाद कोर्ट से आगे सुप्रीम कोर्ट में अपील के लिए २ हफ्ते का समय मांगा था, लेकिन हाई कोर्ट ने वो समय देने से भी इंकार कर दिया है।
Feb 28, 2019, 12:13 pm ISTNationAazad Staff
Court
  Court

कांग्रेस पार्टी और नैशनल हेरल्ड के प्रकाशक असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने एजेएल की दलीलों को खारिज करते हुए हेरल्ड हाउस को खाली करने के पुराने आदेश को बरकरार रखा है। हालांकि कोर्ट से ये स्पष्ट नहीं किया जा सका है कि इसे कब तक खाली किया जाना है।

मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति वीके राव की पीठ ने १८  फरवरी को केंद्र और एजेएल की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। पिछले साल दिल्ली हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने दो हफ्ते में हेराल्ड हाउस (Herald House) खाली करने का आदेश दिया था, जिसके बाद एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) ने सिंगल बेंच के आदेश को दिल्ली हाई कोर्ट की डबल बेंच में इसी वर्ष जनवरी में चुनौती दी गई थी।

डबल बेंच में लगाई गई एजेएल की याचिका में २१ दिसंबर के फैसले पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई थी, इसके साथ ही याचिका में कहा गया था कि न्याय के हित में इमारत खाली करने के आदेश पर रोक लगाना जरूरी है। रोक नहीं लगी तो ये कभी न पूरा होने वाला नुकसान होग।

यहां पर बता दें कि १९ फरवरी, २०१९  को दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और नेशनल हेराल्ड अखबार के प्रकाशक एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी की दलील सुनने के बाद इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

...

Featured Videos!