Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 02:14 PM IST
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों पर हमला किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों देश के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अगले ७२ घंटों तक के लिए दिल्ली और मुंबई, पंजाब, राजस्थान और गुजरात को 'हाई अलर्ट' पर रखा गया है।
जानकारों की माने तो देश को पाकिस्तानी सेना से खतरा नहीं है लेकिन कश्मीर में आईएसआई समर्थित आतंकी देश के विभिन्न राज्यों में किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। हाई अलर्ट पर रखे गए शहरों की आतंकवाद निरोधक इकाइयों को भी सर्तक रहने को कहा गया है। हालांकि लिखित में इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन मौकिक तौर पर हर तरह की गतिविधियों पर ध्यान रखने को कहा गया है।
सीमावर्ती प्रांत पंजाब के पांच जिले गुरदासपुर, तरनतारन, अमृतसर, फिरोजपुर और फाजिल्का पाकिस्तान की सीमा से लगे हुए हैं। भारत का यह राज्य पाकिस्तान से तकरीबन ५५३ किमी लंबी सीमा साझा करता है।
वहीं राजस्थान भी पाकिस्तान की सीमा से लगा प्रदेश है। इस प्रांत की तकरीबन १०४८ किमी लंबी सीमारेखा पाकिस्तान से लगती है। ऐसे में यहां अप्रैल तक के लिए शाम ६ से ७ बजे के बीच में अंतरराष्ट्रीय सीमा से ५ किमी के दायरे में नागरिकों के मूवमेंट पर रोक लगा दी गई है। जबकि गुजरात पुलिस को सेना, बीएसएफ, तटरक्षकों और संबंधित एजेंसियों के साथ सामंजस्य बिठाकर काम करने का निर्देश दिया है।
...