Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 09:16 AM IST
भारत और पाक के बीच बढ़ते तनाव के बीच बुधवार को पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब किया और दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच हवाई झड़प के बाद पाकिस्तान द्वारा हिरासत में लिए गए भारतीय पायलट की तत्काल और सुरक्षित वापसी की मांग की गई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया गया है कि भारतीय रक्षाकर्मी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए।
बता दें कि भारतीय वायुसेना ने बुधवार को हवाई कार्रवाई में पाकिस्तान के एक एफ-१६ विमान को मार गिराया। लेकिन इस हवाई कार्रवाई में भारत का भी मिग-२१ विमान क्रैश हो गया। जिसके बाद पाकिस्तान ने दावा किया है कि विमान का भारतीय पायलट उसके कब्जे में है।
जिसके बाद भारत ने कड़े शब्दों में कहा है कि भारतीय पायलट की सुरक्षित और सकुशल वापसी होनी चाहिए। साथ ही विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा है कि भारत कड़ी और निर्णायक कार्रवाई का अधिकार रखता है।
बता दें कि पुलवामा हमले के १२ दिन बाद भारती वायुसेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी शिविर को निशाना बनाए जाने के एक दिन बाद पाक सीजफायर का लगातार उल्लंघन कर रहा था। जिसके बाद भारत की तरफ से पाक को करारा जवाब दिया गया। वहीं विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब करके विरोध जताया है। विदेश मंत्रालय ने आज सुबह पाकिस्तान की ओर से किए गए भारतीय वायुसीमा के उलंलघन और भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाने बनाने जैसी हरकतों पर कडा विरोध पत्र दिया है।
...