पुलवामा हमला : अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने UN में जैश-ए-मोहम्मद को ब्लैकलिस्ट करने का रखा प्रस्ताव

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 02:23 PM IST

पुलवामा हमला : अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने UN में जैश-ए-मोहम्मद को ब्लैकलिस्ट करने का रखा प्रस्ताव

पुलवामा हमले के बाद शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए भारत पाकिस्तान पर नहीं विदेशों में भी दवाब बनाने में कामयाब हो रहा है। संयुक्त राष्ट्र परिषद में जैश-ए-मोहम्मद को ब्लैक लिस्ट करने का प्रस्ताव पेश किया गया है। जिसका समर्थन अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने किया हैं।
Feb 28, 2019, 10:18 am ISTNationAazad Staff
Jaish E Mohammed
  Jaish E Mohammed

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत देश कभी नहीं भूल सकता। इस आतंकी हमले के खिलाफ न केवल भारत में ही आक्रोश देखा गया बल्कि कई देश इसका विरोध जता रहे है। आतंक के खिलाफ इस जंग में भारत के साथ अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देश ने भी अपना समर्थन दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने बुधवार को प्रस्ताव दिया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को ब्लैकलिस्ट करें। इस प्रस्ताव में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने यूएन से कहा कि वो मसूद अजहर के खिलाफ हथियार बैन, वैश्विक यात्रा प्रतिबंध लगाए और उसकी संपत्तियों को जब्‍त करे।

बता देें कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की आतंकी सूची में शामिल करने का यह तीसरा प्रयास है। बता दें कि चीन दो बार साल २०१६ और साल २०१७ में आतंकी मसूद अजहर के ऊपर बैन लगाने को लेकर रोड़ा अटका चुका है। बहरहाल  संयुक्त राष्ट्र परिषद के पास तीन देशों के अनुरोध पर विचार करने के लिए १० दिन हैं।

वहीं दूसरी तरहफ भारत द्वारा मंगलवार को भारतीय वायु सेना की तरफ से किए गए हवाई हमले के बाद से पाक बौखलाहट में लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया गया। बता दें कि १४ फरवरी को पुलवामा में किए गए आतंकी हमले के बाद से ही  भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है।

...

Featured Videos!