Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 09:42 AM IST
पाकिस्तान के कब्जे में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को आज पाकिस्तानी सेना रिहा कर रही है। विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा अटारी बॉर्डर के माध्यम से वतन वापस लाया जाएगा। उन्हें लेने के लिए भारत सरकार का एक प्रतिनिधि मंडल जाएगा। अभिनंदन के स्वागत के लिए काफी संख्या में लोग राष्ट्रीय ध्वज लेकर बॉर्डर के पास खड़े हैं। बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना की ओर से भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा।
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान सीमा से अटारी बार्डर पहुंचने पर विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत करने इच्छा जताई है। उन्होंने इस बारे में एक ट्वीट जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, नरेंद्र मोदी जी मैं पंजाब के सीमावर्ती इलाकों के दौरे पर हूं और मुझे पता चला है कि पाकिस्तान सरकार ने अभिनंदन वर्तमान को वाघा के रास्ते रिलीज करने का फैसला किया है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं उन्हें रिसीव करना चाहूंगा, क्योंकि उनके पिता व मैं एनडीए में रहे हैं।
बता दें कि २६ फरवरी को जैश के आतंकी कैंप पर भारत की कार्रवाई के बाद २७ फरवरी को पाकिस्तान ने पलटवार करने की नापाक कोशिश की, जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई की और उसके नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया। पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारत द्वारा किये गए एयर स्ट्राइक की प्रतिक्रिया के तौर पर पाकिस्तानी विमानों ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की, जिसे खदेड़ने के दौरान भारतीय वायुसेना के मिग २१ विमान ने पाकिस्तान के एफ १६ लड़ाकू विमान को मार गिराया. हालांकि, इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की सीमा में चले गए, जहां उन्हें पाकिस्तान ने २७ फरवरी को हिरासत में ले लिया।
...