Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 02:34 PM IST
पुलवामा हमले के बाद भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान के बीच पिछले २४ घंटो से सीमा पर तनाव जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने किसी भी स्तिथि से निपटने को लेकर बड़ा बयान दिया है। भारतीय सीमा के भीतर पाकिस्तानी वायु सेना के बम गिराए जाने के दावे के बीच वित्त मंत्री ने कहा कि भारत भी पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका जैसा कदम उठा सकता है। अरुण जेटली ने कहा, '' अगर अमेरिका एबटाबाद जैसा ऑपरेशन कर सकता है तो भारत क्यों नही कर सकता।
जेटली के बयान के बाद माना जा रहा है कि भारत भी ओसामा बिन लादेन के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन की तरह ही मसूद अजहर के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे सकता है। बता दें कि लादेन कुख्यात आतंकी संगठन अल कायदा का सरगना था जबकि मसूद अजहर जैश के मोहम्मद नामक कुख्यात आतंकी संगठन चलाता है।
१४ फरवरी को भारत के पुलवामा में हाल ही में हुए आतंकी हमले में ४० सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे। इसका बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान में स्थित जैश ए मोहम्मद के आतंकी शिविर पर हमला कर लगभग ३५० आतंकियों को मार गिराया था। इसी के जवाब में भारतीय वायु सेना ने आतंकी हमले के मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय वायु सेना ने एयर स्ट्राइक कर जैश के आतंकी ठिकानों को नेस्तेनाबूद कर दिया। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने आज वायु सीमा का उल्लंघन कर कश्मीर के पुंछ और राजौरी में बम गिराए।
...