पाक का झूठ बेनकाब, PoK में F-16 लड़ाकू विमान के मलबे की तस्वीर आई सामने

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 02:42 PM IST

पाक का झूठ बेनकाब, PoK में F-16 लड़ाकू विमान के मलबे की तस्वीर आई सामने

पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F16 के मलबे की तस्वीर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से सामने आई है। बुधवार को इसी विमान को भारतीय वायुसेना ने मार गिराया था। हलांकि इसे लेकर पाक ने दावा किया था कि उन्होनें F16 लडाकू विमान नहीं छोड़ा है।
Feb 28, 2019, 12:57 pm ISTNationAazad Staff
Fighter Jet F16
  Fighter Jet F16

पुलवामा हमले का भारतीय वायुसेना ने करारा जबाब देते हुए मंगलवार को हवाई हमला ( एयर स्टाई) कर जैश ए मोहम्मद के कई आतंकी ठिकानों को  नेस्तनाबूद कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की। पाक ने कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया। इस जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया।  बुधवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी वायुसेना के F-16 फाइटर जेट को मार गिया।  F-16 फाइटर जेट का मलबा पीओके (PoK) में मिला है। जिसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं।

सूत्रों के मुताबिक पीओके में F-16 फाइटर जेट के मलबे के पास पाकिस्तान के सात उत्तरी लाइट इन्फेंट्री के कमांडिंग ऑफिसर के साथ पाकिस्तान आर्मी को देखा गया है। बता दें कि पाकिस्तान ने साफ तौर पर कहा था कि उनकी तरफ से F-16 फाइटर जेट उड़ाया ही नहीं गया तो भारत ने उसे कैसे मार गिराया बहरहाल पाक द्वारा किए गए झूटे दावे की अब पोल खुल गई है। F-16 फाइटर जेट के मलबे की तस्वीरे सामने आ गई हैं जिसे भारत के मिग २७ फाइटर जेट ने मार गिराया था।

पाकिस्तान की वायुसेना ने कल कायराना हरकत करते हुए एलओसी पर हवाई उल्लंघन किया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनके F-16 फाइटर जेट को मार गिराया। वहीं इस हमले में फिलहाल भारतीय वायुसेना का एक विंग कमांडर अभिनंदन उसके कब्जे में है। जिसकी रिहाई की कोशिशें में भारत जुटा हुआ है।

...

Featured Videos!