Sports News

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 04:40 AM IST


Sports

  • Indian U-17 Football team at FIFA World Cup

    Indian U-17 Football team at FIFA World Cup

    Today’s date will be the milestone in FIFA history when two superpowers of the world, India and the United States of America will be confronting each other in the football ground.

  • बैडमिंटन रैंकिग में एक बार फिर पी.वी. सिंधू २ स्थान पर

    बैडमिंटन रैंकिग में एक बार फिर पी.वी. सिंधू २ स्थान पर

    बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधू अच्छे प्रदर्शन के साथ बीएफडब्ल्यू महिला एकल विश्व बैडमिंटन में २ स्थान पर पहुंच चुकी है। वहीं पहले स्थान पर चीन की ताइपे की ताइ जू यिंग ने अपनी पकड़ बनाए हुए है। पी.वी. सिंधू दूसरी बार ये स्थान हासिल किया है।

  • प्रोफेशनल बॉक्सिंग का भारत में आगमन, अब तो मैचेस भी यहाँ खेले जारहे है

    प्रोफेशनल बॉक्सिंग का भारत में आगमन, अब तो मैचेस भी यहाँ खेले जारहे है

    विजेंदर ने जीत के बाद अपना टाइटल चीन के ज़ुलपीकर को देने का प्रस्ताव दिया और कहा बेशक टाइटल ले जाये चीन पर बॉर्डर पर होने वाले तनाव को ख़तम करें। विजेंदर जीते और बाकि मुक्के बाज भी। ५ अगस्त मुंबई स्तिथ वर्ली के NSCI स्टेडियम में खेले गए चार बॉक्सिंग मैचों में भारत के मुक्केबाजों ने पारी मारी।