Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 08:02 AM IST
ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली देश की शीर्ष महिलाओं में से एक बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का नाम पद्म भूषण के लिए नामांकित किया गया है। खेल मंत्रालय ने पद्म भूषण के लिए पीवी सिंधू का नाम सोमवार को अवॉड के लिए भेजा है।
बता दें कि महिला विश्व बैडमिंटनशिप में पीवी सिंधु ने दूसरा स्थान हासिल किया है। हाल ही में ग्लास्गो में संपन्न हुए विश्व चैंपियनशिप में सिंधू ने सिल्वर मैडल जीता था।पद्म भूषण के लिए सबसे पहले क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का नाम नामांकित किया गया था।
पद्म भूषण के लिए सिंधू दूसरी खिलाड़ी है जिसका नाम पद्म भूषण सम्मान के लिए नामांकित किया गया है। इससे पहले २०१५ में उन्हें पद्म श्री से नवाजा जा चुका है। सिंधू ने पद्म भूषणके नामांकन के लिए खेलमंत्रालय को धन्यवाद देते हुए कहा मैं बहुत खुश हूं कि मेरा नाम पद्म भूषण के लिए नामांकित हुआ है और इसके लिए खेल मंत्रालय की शुक्रगुजार हूं।
...