फीफा अंडर १७ वल्ड कप ट्राफी का कोच्ची में अनावरण

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 08:13 AM IST


फीफा अंडर १७ वल्ड कप ट्राफी का कोच्ची में अनावरण

फीफा अंडर १७ वल्ड कप की ट्राफी शुक्रवार को पहुंचा भारत।
Sep 23, 2017, 11:54 am ISTSportsAazad Staff
FIFA World Cup
  FIFA World Cup

भारत में पहली बार फिफा अंडर १७ वल्ड कफ की शुरुाआत जल्द ही होने वाली है । जीतने वाली टीम को जीस वल्ड कप ट्राफी से नवाजा जाएगा उसे शुक्रवार को कोच्ची ले आया गया है। इस ट्राफी के भारत पहुंचने की खुशी में राज्य में लोककला की झाकियों व रंगारग कार्यक्रम के साथ इसका स्वागत किया गया। इस बीच केरल के खेल मंत्री एसी मोइदीन ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम परिसर में अधिकारियों के साथ मिल कर ट्राफी का अनानरण किया। इसके साथ ही मोईदीन ने कहा की फीफा अंडर १७ वल्ड कप को भारत में  सफल बनाने के लिए स्कूलों और कॉलेजों के माध्यम से इसका प्रचार किया जा रहा है।

फीफा अंडर १७ वल्ड कप ट्राफी को अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित मिशन इलेवन मिलियन समारोह में रखा गया है। गौरतलब है कि अक्टूबर में फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप का आगाज किया जाना है।  भारत ने 21 सदस्ययी टीम की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट में भारत, अमेरिका, कोलंबिया और घाना के साथ ग्रुप-ए में है। भारत अपना पहला मुकाबला अमेरिका के साथ 6 अक्टूबर को खेला जाएगा।
 

...

Featured Videos!