वन्डे सीरिज़ में भारत का कब्ज़ा

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 07:53 AM IST


वन्डे सीरीज़ में भारत का कब्ज़ा

इंदौर में हुए भारत-आस्ट्रेलिया वन्डे सीरीज़ में भारत का कब्जा। ५ विकेट से इंटिया ने की जीत हासिल
Sep 25, 2017, 10:16 am ISTSportsAazad Staff
India
  India

इंदौर में हुए भारत-आस्ट्रेलिया वन्डे सीरीज़ मैच में भारत ने ५ विकेट से मात देकर सीरीज़ अपने नाम की । इसके साथ ही टीम इंडिया ने वन्डर रैंकिग में पहला स्थान भी अपने नाम किया। इंदौर में हुए भारत-आस्ट्रेलिया वन्डे सीरीज़ में आस्ट्रेलिया ने पहले टोस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया ने ६ विकेट के नुक्सान पर २९३ रन बनाए वहीं आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने ६३ रन की पारी खेली।

टीम इंडिया के सामने २९४ रनों का लक्ष रखा गया था। टीम एंडिया ने २९४ रन का लक्षय ४७.५ औवरों में ही पूरा कर लिया। भारत की तरफ से हार्दीक पांडया ने ७८ रन बनाए। वहीं रोहित शर्मा का प्रदरेश भी काफी अच्छा देखने को मिला रोहित ने ७१ रनों की पारी खेली। वहीं रहाणे ने ७० रन बनाए।

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में चेन्नई में २६ रन से जीत हासिल की थी। वहीं  कोलकाता में दूसरे टेस्ट मैच में इंडिया ने आस्ट्रेलिया को ५० रोनों से हराया था।

...

Featured Videos!