Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 05:19 PM IST
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पांचवा वनडे मैच सीरीज का चौथा मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है । ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेहाजी करने का फैसला किया है। 11.1 ओवर में 0 विकेट गंवा कर 66 रन की पार खेल रही है। डेविड वॉर्नर (31 रन) और आरोन फिंच (31 रन) क्रीज पर डटे हुए है।
इस मैंच में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया की टीम में कुछ बदलाव किए है। ऑस्ट्रेलिया की टीम से मैक्सवेल और एश्टन एगर को टीम से बाहर कर दिया गया है। इनकी जगह मैथ्यू वेड और एडम जाम्पा को टीम में शामिल किया गया है। वहीं टीम इंडिया में तीन बदलाव हुए हैं। कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार टीम से बाहर है उनकी जगह उमेश यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल टीम को शामिल हैं।
...