Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 08:09 AM IST
भारत अंडर 17 फीफा वर्ल्डकप का दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में आगाज होने जा रहा है। फीफा अन्डर-17 वर्ल्डकप में 24 देशों की टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें पहला मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच खेला जाना है। 24 देशों की टीमों का मुकाबला 6 ग्रुपों में अगले 23 दिनों तक खेला जाएगा। इस मुकाबले में कुल 56 मैच खेले जाएंगे जो भारत के 6 अलग अलग शहरों दिल्ली, गोवा, मुम्बई, कोची, गोहाटी और कोलकाता में आयोजित किए जाएंगे।
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फीफा अंडर 17 की मेजबानी पर खुशी जताई है और सभी टीमों को शुभकामनाए दी है।
भारतीय टीम के कप्तान अमरजीत सिंह कियाम टीम का मोर्चा संभाले हुए है। मैच आज रात 8 बजे से खेला जाएगा।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। भारत में फुटबॉल का यह सबसे बड़ा आयोजन है। बता दें कि भारतीय टीम को ग्रुप-ए में अमेरिका, कोलंबिया और घाना के साथ रखा गया है।
...