Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 07:56 AM IST
२१ राष्ट्रीय खेल मंडल अगले साल २०१८ में आस्ट्रेलिया में होने वाला है इसके लिए रविवार को दिल्ली में क्वींस बेटन खेल का शुभआरंभ कर दिया गया है। इस मौके पर खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी शामिल हुए और उन्होने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए कहा कि जिस तरह से देश में पहले खेलों को जिस नजरिए से देखा जाता था उसे लेकर भारत अपना नजरिया बदल रहा है।
इसके साथ ही खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने औल्पिंक और राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे खिलाड़ियों को खेल से जुड़ी सभी चिजों को मुहया कराने का आशवासन दिया।
क्वींस बेटन रिले ५१ देशों में २०००३० किलोमीटर का सफर तयकर कर के २४ दिसंबर को आस्ट्रेलिया पहुंचेगी।
...