Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 05:24 PM IST
महेंद्र सिंह धोनी भले ही अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच मैं विकेटकीपर के स्थान पर अपना दावा मजबूत करते हैं लेकिन भारत के टेस्ट सीरियल खेलने वाले विकेटकीपर रिद्धिमान साहा का कहना है कि उन्होंने विश्व कब खेलने का सपना देखना नहीं खत्म किया है। साल २०१९ में होने वाली विश्व कप की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी रोम यह चाहती है कि साल २०१९ में होने वाले आईसीसी विश्वकप में ऋद्धिमान साहा खेले और अपनी पत्नी की इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए साहा कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। हाल ही में साहा के जीवन पर एक गाना लिखा गया और उसी गाने की CD लांच में आए ऋद्धिमान साहा ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी पत्नी की ख्वाहिश है कि मैं सन २०१९ में होने वाले विश्वकप का हिस्सा बनूं। वह कहते हैं कि मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं कि मैं २०१९ का विश्वकप खेलू। इसके लिए मैं कड़ी मेहनत भी कर रहा हूं।
...