my wife badly wants me to play in the world cup says wriddhiman saha

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 07:54 AM IST


अपनी पत्नी की इस ख्वाहिश को पूरी करने की चाह रखते हैं ऋद्धिमान साहा

ऋद्धिमान साहा ने भारत के लिए २८ टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन अभी तक उन्हें वनडे टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी ३६ साल की उम्र में भी टीम में बने हुए हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.
Sep 14, 2017, 3:44 pm ISTSportsAazad Staff
ऋद्धिमान साहा
  ऋद्धिमान साहा

महेंद्र सिंह धोनी भले ही अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच मैं विकेटकीपर के स्थान पर अपना दावा मजबूत करते हैं लेकिन भारत के टेस्ट सीरियल खेलने वाले विकेटकीपर रिद्धिमान साहा का कहना है कि उन्होंने विश्व कब खेलने का सपना देखना नहीं खत्म किया है। साल २०१९ में होने वाली विश्व कप की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी रोम यह चाहती है कि साल २०१९ में होने वाले आईसीसी विश्वकप में ऋद्धिमान  साहा खेले और अपनी पत्नी की इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए साहा कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। हाल ही में साहा के जीवन पर एक गाना लिखा गया और उसी गाने की CD लांच में आए ऋद्धिमान साहा ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी पत्नी की ख्वाहिश है कि मैं सन २०१९ में होने वाले विश्वकप का हिस्सा बनूं। वह कहते हैं कि मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं कि मैं २०१९ का विश्वकप खेलू। इसके लिए मैं कड़ी मेहनत भी कर रहा हूं।

...

Featured Videos!