Nation

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 03:10 AM IST

Nation

  • लोकसभा चुनाव २०१९ : पीएम मोदी ने ट्वीट कर विपक्षी नेताओं समेत दिग्गज हस्तियों से की यह अपील

    लोकसभा चुनाव २०१९ : पीएम मोदी ने ट्वीट कर विपक्षी नेताओं समेत दिग्गज हस्तियों से की यह अपील

    लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद चुनावी प्रचार अभियान शुरु हो चुका है इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के बड़े नेताओं राहुल गांधी, ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश यादव और कई दिग्गज हस्तियों को सोशल मीडिया पर टैग करते हुए अपील की है कि लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए जनता को जागरूक करें। ज्यादा से ज्यादा वोटिंग देश में लोकतंत्र को मजबूत करेगी।

  • भारत में शाम  ४ बजे तक रोक दिया जाएगा बोइंग ७३७ मैक्स ८ विमानों का परिचालन, ये है वजह

    भारत में शाम ४ बजे तक रोक दिया जाएगा बोइंग ७३७ मैक्स ८ विमानों का परिचालन, ये है वजह

    नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकरी देते हुए कहा कि भारत में सभी बोइंग ७३७ मैक्स ८ विमानों का परिचालन शाम ४ बजे तक रोक दिया जाएगा। यह फैसला इथोपियन एअरलाइन्स के बोइंग ७३७ मैक्स ८ विमान के अदीस अबाबा के पास कुछ दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त होने के मद्देनजर लिया गया है। इस दुर्घटना में १५० से ज्याद लोगों की मौत हो गई थी जिसमें ४ भारतीय भी शामिल थे।

  • आसम में भाजपा और एजीपी ने किया गठबंधन

    आसम में भाजपा और एजीपी ने किया गठबंधन

    असम में असम गण परिषद ने एक बार फिर से भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया है। मालूम हो कि नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा में पास होने के बाद असम गण परिषद ने एनडीए से गठबंधन तोड़ लिया था।

  • जाने क्या है PNDT Act

    जाने क्या है PNDT Act

    कन्या भ्रूण हत्या आमतौर पर मानवता और विशेष रूप से समूची स्त्री जाति के विरुद्ध सबसे जघन्य अपराध है। इसे रोकने के लिए PNDT Act बनाया गया। इसके तहत ३-५ साल तक की जेल व १० हजार से १ लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। धारा १३३ के तहत जबरन गर्भपात कराने पर अजीवन कारावास का भी प्रावधान है।