Thursday, Jan 09, 2025 | Last Update : 11:34 PM IST
पुलवामा हमले को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान पर जम कर हमला बोला उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करता है, तब तक उनके साथ कोई बातचीत नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते। अगर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान इतने ही उदार हैं तो आतंकी मसूद अजहर को भारत को सौंपे।
वहीं इंडियाज वर्ल्ड मोदी गवर्नमेंट्स फॉरेन पॉलिसी’ पर बातचीत में सुषमा स्वाराज ने कहा कि पाकिस्तान को आईएसआई और अपनी सेना पर नियंत्रण करने की जरूरत है जो बार-बार द्विपक्षीय रिश्तों को बर्बाद करने पर तुले हैं। उन्होंने कहा, 'हम आतंकवाद पर बात नहीं चाहते, हम उस पर कार्रवाई चाहते हैं। आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते।
आपको बता दें कि एक बार फिर जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर वैश्विक आतंकवादी घोषित होने से बच गया। चीन ने भारत की कोशिश को झटका देते हुए एक बार फिर से प्रस्ताव में रोड़े अटका दिए है। चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उसे वैश्विक आतंकी घोषित करने वाले प्रस्ताव पर तकनीकी रोक लगा दी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ‘’१२६७ बुधवार कायदा सैंक्शन्स कमेटी'' के तहत अजहर को आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव २७ फरवरी को फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका ने लाया था।
...