Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 12:10 AM IST
भाजपा लोकसभा चुनाव २०१९ में ग्लैमर का तड़का लगाने की तैयारी में जुट गई है। सियासी गलियारों में ये चर्चा तेज हो गई है कि बाॅलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार चांदनी चौक से चुनाव लड़ सकते है। खबरों की माने तो भाजपा चांदनी चौक से अक्षय को लोकसभा सीट का टिकट दे सकती है। हालांकि भाजपा की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि चांदनी चौक से फिलहाल भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ हर्षवर्धन सासंद है जो कंद्रीय मंत्री भी है। वहीं विपक्ष में कपिल सिब्बल इस सीट से चुनाव लड़ रहे है।
वैसे अक्षय कुमार देश व सेना को आगे बढ़ाने में अक्सर अपना योगदान देते रहे है। स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े मुद्दे पर अक्षय ने फिल्म टॉयलेट के जरिए समाज को स्वच्छता का संदेश देने की कोशिश की थी। इस फिल्म ने करोड़ों देशवासियों का दिल जीता था। इसके अलावा इधर उनकी कई सामाजिक संदेश वाली फिल्मों ने देश-विदेश में सुर्खियां बटोरी हैं। देश व सेना को आगे बढ़ाने में अक्षय कुमार का योगदान हमेशा से ही सराहनीय रहा है।
वहीं पिछले कुछ समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अक्षय कुमार के बीच नजदीकियां देखी जा रही हैं। कई मौकों में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले हैं। वहीं बुधवार को पीएम मोदी ने अक्षय को ट्वीट कर उन्हें लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील भी थी। जिसके जवाब में अक्षय ने रीट्वीट कर लिखा - लोकतंत्र की असली पहचान चुनावी प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी में निहित है। हमारे राष्ट्र और उसके मतदाताओं के बीच वोटिंग एक सुपरहिट प्रेम कथा है।
...