Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 12:17 AM IST
लोकसभा चुनाव २०१९ को लेकर राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं। इस बीच भाजपा ने चुनाव आयोग जाकर बंगाल में होने वाली हिंसा को ध्यान में रखते हुए अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित करने की मांग की। साथ ही मंगलवार को राहुल गांधी के अहमदाबाद दौरे में दिए भाषण में पीएम मोदी के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर शिकायत की है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ भाजपा के कई बड़े नेताओं ने चुनाव आयोग के दफ्तर जाकर चुनाव आयुक्त से शिकायत की है।
चुनाव आयोग के साथ बैठक में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि पश्चिम बंगाल को अतिसंवेदनशील राज्य घोषित किया जाए। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि पश्चिम बंगाल राज्य को अति-संवेदनशील राज्य घोषित किया जाना चाहिए। हमने यह भी मांग की है कि सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की जाए।
क्योंकि यहां हुए ग्राम पंचाय के चुनावों में १०० से ज्यादा हत्याएं हुईं। पश्चिम बंगाल के अधिकारी धरने पर बैठ जाते हैं। वह राजनीति से प्रभावित है। पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव करवाना बेहद चिंता का विषय है।
...