Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 12:15 AM IST
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास की ओर से १६ मार्च २०१९ को गेट परीक्षा का रिजल्ट (GATE Exam Result 2019) जारी किया जा सकता है। गेट की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी १६ मार्च २१०९ को या उसके बाद GOAPS पोर्टल पर लॉग इन करके अपना रिजल्ट देख सकते है।
उम्मीदवार २० मार्च से ३१ मई २०१९ तक अपने गेट स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। यदि उम्मीदवार ३१ मई तक अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाते है तो गेट स्कोर कार्ड प्राप्त करने के लिए अभ्यार्थी को ५०० रुपए का विलंब शुल्क देना होगा। आपको बता दे कि गेट का स्कोर तीन साल के लिए वैध होता है। उम्मीदवारों को गेट स्कोरकार्ड की कोई हार्डकॉपी नहीं भेजी जाएगी। गेट की परीक्षा २,३, ९ और १० फरवरी को आयोजित की गई थी।
गेट स्कोर का लाभ:
गेट स्कोर का उपयोग आईआईटी, आईआईएससी और अन्य विश्वविद्यालयों में एमटेक में प्रवेश के लिए मानदंड के रूप में किया जाता है। इसका उपयोग भारत में कैबिनेट सचिवालय, और राष्ट्रीय और राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों जैसे सरकारी संगठनों में भर्ती के लिए एक मानदंड के रूप में भी किया जाता है। अच्छे अंकों वाले गेट उम्मीदवारों को छात्रवृत्ति या सहायता राशि का भुगतान किया जाता है।
गेट (GATE) स्कोर कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
१: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट– appsgate.iitm.ac.in पर जाएं
२: अपना नामांकन आईडी / ईमेल पता दर्ज करें
३: अपना GOAPS पासवर्ड दर्ज करें।
४: रिजल्ट टैब पर जाएं।
५: वेबसाइट पर प्रदर्शित अपना गेट परिणाम 2019 देखें।
६: स्कोर कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए प्रिंट आउट लें।
...