Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 12:15 AM IST
होली का त्योहार नजदीक आ रहा है ऐसे में कई लोग जो अपने घर परिवार से दूर रहते है वो घर जाने के लिए आम तौर पर तत्काल टिकट बुक करते है लेकिन इस बार तत्काल टिकट लेने वालों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरसल आईआरसीटीसी (IRCTC ) ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किए है। आईआरसीटीसी के नए नियम के मुताबिक तत्काल टिकट बुकिंग की अवधि यानि समय को कम कर दिया गया है।
आईआरसीटीसी के मुताबिक ट्रेन के चलने की जगह से सफर के दिन को छोड़कर,तत्काल टिकट बुकिंग की अग्रिम आरक्षण अवधि (ARP) को दो दिनों से घटाकर एक दिन कर दिया गया है। अब ट्रेन के प्रस्थान करने की तारीख से एक दिन पहले तत्काल ट्रेन टिकट बुक किया जा सकता है।
एसी क्लास (२ ए, ३ ए, सीसी, ३ई) के लिए तत्काल टिकट विंडो की बुकिंग सुबह १० बजे से शुरु होती है। जबकि गैर-एसी क्लास (एसएल, एफसी, २ एस) के लिए तत्काल विंडो सुबह ११ बजे खुलती है।
आईआरसीटीसी नए नियम -
आईआरसीटीसी के तत्काल टिकटों को एक PNR से मैक्सिमम चार लोगों के लिए बुक किया जा सकता है।
भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट के तहत स्लीपर क्लास में ट्रेन टिकट बुक करने के लिए कम से कम १०० रुपए और अधिकतम २०० रुपए का शुल्क तय किया है। एसी चेयर कार टिकट के लिए, भारतीय रेलवे द्वारा लगाए गए शुल्क १२५-२२५ रुपए हैं।
मालूम हो की कन्फर्म तत्काल ट्रेन के टिकट को कैंसल करने पर कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा।
...