Entertainment News

Friday, Dec 05, 2025 | Last Update : 05:07 PM IST


Entertainment

  • #MeToo पर बनी फिल्म में जज का किरदार निभाएंगे आलोकनाथ

    #MeToo पर बनी फिल्म में जज का किरदार निभाएंगे आलोकनाथ

    भारत में मीटू (#MeToo) अभियान के तहत सिने जगत की कई जानी मानी हस्तियों के नाम सामने आए। इनमें कैलाश खेर, साजिद खान, अनु मलिक, नाना पाटेकर, आलोकनाथ, राजकुमार हिरानी, सुभाष घई जैसे सेलेब्स के नाम शामिल है। बता दें कि बॉलीबुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा सेक्सुअल हैरेस्मेंट के खिलाफ आवाज उठाने के बाद इस अभियान ने जोर पकड़ लिया।

  • पुलवामा के शहीद जवानों को अक्षय ने दिया १५ लाख रुपये दान

    पुलवामा के शहीद जवानों को अक्षय ने दिया १५ लाख रुपये दान

    बॉलिवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवनानों के परिवार की मदद के लिए ५ करोड़ रुपये का दान दिया था। अब उन्होंने शहीद जवान के एक परिवार को १५ लाख रुपये दान दिया है। इस बात का खुलासा सीआरपीएफ के डीआईजी ने किया है।